मॉक ड्रिल के माध्यम से परखे कोरोना वार्ड के इंतजाम - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला अस्पताल सहित सीएचसी पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज करने से जुड़ी सभी मशीनें आदि भी देखी गयी।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर जिला अस्पताल में मॉकड्रिल कर अभ्यास किया गया। इस दौरान मरीज की एंट्री से लेकर उसे स्ट्रेचर पर ही आक्सीजन देने के साथ सारे चेकअप, देखरेख और आकस्मिक कक्ष में भर्ती की प्रक्रिया की गई। इसके बाद मरीज की कंडीशन के सामान्य वार्ड, आईसीयू और यदि बच्चा है तो पीकू वार्ड में भर्ती करने का भी अभ्यास किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल सहित सीएचसी पर मॉकड्रिल कर तैयारियों को परखा गया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। मरीज को ट्राली पर लिटाने से लेकर उपचार की सभी जरूरी प्रक्रिया अपनाई गई।
उन्होंने बताया कि यह सारी प्रक्रिया अति शीघ्र और अल्प समय में की गई ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान किसी मरीज के आने पर उसे जल्दी से जल्दी भर्ती करके इलाज शुरू किया जा सके। वहीं शनिवार को भी मॉकड्रिल कर तैयारियों को परखा जाएगा।