Today Breaking News

अनुज का बिजनेस पार्टनर बनेगा वनराज, धोखे से सब कुछ करेगा अपने नाम?

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। अनुज कपाड़िया अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। अनुज को होश में लाने के लिए अनुपमा तमाम कोशिश कर रही है और उसे इस हालत में देखकर वनराज भी परेशान है। 

वनराज के साथ-साथ पारितोष भी अब अनुपमा की स्थिति को बेहतर तरीके से समझ पा रहा है। अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज को होश आ जाएगा लेकिन आने वाले दिनों में उसे कई बड़ी शॉकिंग खबरें मिलने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि अनुपमा में आगे क्या-क्या होगा?

अनुपमा का शुक्रिया अदा करेगा अनुज 

जैसे ही अनुज होश में आएगा, डॉक्टर उससे कहेंगे कि वो अनुपमा का शुक्रिया अदा करें क्योंकि उसने दिन रात जगकर उसके लिए दुआएं मांगी हैं। इसी के साथ डॉक्टर अनुज और अनुपमा को पति पत्नी समझ बैठेंगे, लेकिन बाद में अनुज चीजों को क्लियर करेगा। इसके बाद अनुज को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। वनराज खुद अपनी गाड़ी से अनुज को उसके घर छोड़ेगा। रास्ते में वो अनुपमा की खूब टांग भी खींचेगा। 

अनुपमा रखेगी अनुज का ख्याल 

गोपी काका और बाबूजी के कहने पर अनुपमा फैसला लेगी कि जब तक अनुज पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है, तब तक वो उसी के साथ रहेगी। इसी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया की बहन की भी एंट्री होने वाली है। अनुज की बहन के आते ही अनुपमा के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। अब देखना होगा कि अनुज इस स्थिति में किसका साथ देगा? 

वनराज बनेगा अनुज का पार्टनर 

पूरी तरह से ठीक होने का बाद जैसे ही अनुज अपने ऑफिस में कदम रखेगा, वहां का नजारा देखकर वो परेशान हो जाएगा। ऑफिस में वनराज अनुज की सीट पर बैठकर काम करेगा। अनुज को तुरंत पता चलेगा कि वनराज ने उसकी को-ओनर कम्पनी के साथ टाईअप कर चुका है। अनुज को समझ नहीं आएगा कि आखिर वनराज ने ऐसा क्यों किया? अनुज को परेशान होता देखकर वनराज खुद उसे बताएगा कि उसने उसकी कम्पनी को इस वजह से ज्वाइन किया है क्योंकि वो जिंदगी में आगे बढ़कर अपनी खोई हुए इज्जत वापस पाना चाहता है। 

 
 '