मालविका के प्यार में पड़ेगा वनराज, अनुपमा को इस वजह से मिलेगी तसल्ली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा में अनेरी वजानी की एंट्री के बाद से ही कहानी में अब नयापन सा आ गया है। अनेरी वजानी इस सीरियल में अनुज कपाड़िया की बहन मालविका का रोल अदा कर रही हैं। मालविका ने वनराज के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया है।
मालविका के आने से काव्या परेशान है और अनुपमा भी थोड़ी सी परेशान ही थी, लेकिन अब चीजें सही हो चुकी है। आने वाले दिनों में इस सीरियल की कहानी मालविका और वनराज के रिश्ते के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस शो में आगे क्या-क्या होने वाला है?
अनुपमा और अनुज को मिलाएगी मालविका
अनुपमा को इस बात की चिंता सता रही थी कि आखिर अनुज ने उसे मालविका के बारे में कभी बताया क्यों नहीं था, लेकिन अब मालविका के चलते ही उसकी जिंदगी आसान बनने वाली है। मालविका अपने भाई और अनुपमा को मिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करेगी।
बड़ा बिजनेसमैन बनेगा वनराज
आने वाले दिनों में वनराज का हर फैसला उसके नए वेंचर में काम आएगा। देखते ही देखते वो बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम बन जाएगा। इसी के साथ वो काव्या को कुछ भी नहीं समझेगा। वो काव्या के साथ एकदम वैसे ही पेश आएगा, जैसे वो अनुपमा के साथ किया करता था।
मालविका की ओर खिंचता चला जाएगा वनराज
वनराज ना चाहकर भी मालविका की ओर खिंचता चला जाएगा। मालविका का बेबाकपन उसे काफी पसंद आता है और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त गुजारने का बहाना भी ढूंढने लगेंगे। इस बार किंजल वनराज के मन की बात जानने की कोशिश करेगी और उससे गुजारिश करेगी कि वो काव्या को एक और मौका देने के बारे में जरूर सोचे। अब देखना होगा कि वनराज क्या फैसला लेगा?