अनुज अब मालविका से करेगा अपने प्यार का इजहार, कदम पीछे खींच लेगी अनुपमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'अनुपमा' में आपने अब तक देखा कि अनुज अब ठीक हो चुका है और दूसरी तरफ अनुपमा के मन में अब अनुज के लिए प्यार के फूल खिल रहे हैं. अनुपमा तैयार है अनुज के साथ एक नई शुरुआत करने के लिए, लेकिन एक मालविका नाम का तूफान भी अनुपमा का इंतजार कर रहा है जो जल्द ही उसकी दुनिया को बर्बाद कर देगा.
अनुपमा की बेचैनी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा सबका मन टटोलेगी कि क्या वाकई किसी को भी अनुज और उसकी दोस्ती से कोई फर्क तो नहीं पड़ता. बापूजी उससे कहेंगे कि वो अपनी जिंदगी के फैसले खुद ले. बापूजी कहेंगे कि अनुज को उसकी जरूरत है. अनुपमा खुद से कहेगी कि उसने अपने और अनुज के रिश्ते के लिए खुद को इजाजत दे दी है. दूसरी तरफ अनुज इस बात से बेहद खुश होगा कि अब कुछ दिनों के लिए अनुपमा उसका ख्याल रखने वाली है.
अनुपमा के हाथ लगेगी तस्वीर
अनुपमा अनुज के घर में कदम रखेगी और तभी उसके कदमों के नीचे एक तस्वीर आ जाएगी, जिसमें अनुज के साथ एक लड़की खड़ी होगी लेकिन उसके मुंह का हिस्सा फटा हुआ रहेगा. एक-एक करके बहुत सारी फोटोज अनुपमा के सामने उड़ती नजर आएगी. अनुज बीमारी की हालत में भी सारी तस्वीरें आनन-फानन में उठाएगा. अनुज को इस तरह देख अनुपमा उसे खूब डांटेगी.
वनराज की मदद करेगी मालविका
मालविका की शो में अभी एंट्री नहीं हुई है, लेकिन उसने अनुपमा से जुड़े लोगों पर प्रभाव डालना शुरूर कर दिया है. मालविका ने वनराज की मदद की है, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड होगा. काव्या भी मालविका का नाम सुनकर हैरान रह जाएगी. किंजल और पारितोष के बीच भी अब सबकुछ ठीक होने लगा है और पारितोष भी किसी और कंपनी में नौकरी की तलाश करेगा.
अपने कदम खींचेगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपने प्यार का इजहार करने जा ही रही होगी तभी वो अनुज को बात करते हुए सुनेगी. फोन पर अनुज किसी से प्यार भरी बातें करेगा और कहेगा कि वो उससे बहुत प्यार करता है. यह सुनकर अनुपमा अपने कदम पीछे खींच लेगी.