अपने बुरे दौर को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, आखों से छलक पड़े आंसू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 1000वें एपिसोड को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आएंगे. वहीं, जया भी वीडियो कॉन्फ्रेंस को जरिए शो को जॉइन करेंगी. पिछले कुछ समय से एसिपोड के कई प्रोमो जारी किए जा चुके हैं. अब इसका नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ बताते हैं कि उन्होंने 21 साल पहले केबीसी शो करने का फैसला क्यों लिया? इस दौरान वह बहुत इमोशनल भी हो जाते हैं.
ऐसा लगा पूरी दुनिया बदल गईवीडियो में बेटी श्वेता बच्चन, अमिताभ से कहती हैं, 'पापा मैं आपसे एक बात पूछना चाहती हूं. ये 1000वां एपीसोड हैं, आपको कैसा लग रहा है? इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, दरअसल 21 साल हो गए. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. और उस समय हमको पता नहीं था. सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं. बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं, इससे आपकी इमेज को नुकसान होगा, लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वह मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह से रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई'.
हर कंटेस्टेंट से कुछ न कुछ सीखने को मिला
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, 'सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट्स आए उनसे प्रतिदिन प्रति कंटेस्टेंट से मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिला'. इसके बाद साल 2000 से अब तक की जर्नी दिखाई गई और जैसे ही ये खत्म हुई अमिताभ बच्चन इमोशनल होकर रोने पड़े और आंसू पोंछते दिखाई दिए. वहीं जया बच्चन, श्वेता और नव्या एकदम शांत हो गए. अमिताभ कहते हैं,' भावुक कर दिया'. वह चश्मा उतारकर अपने आंसू पोछते हैं.
साल 2000 में हुई थी शो की शुरुआत
बता दें कि अमिताभ बच्चन साल 2000 से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को होस्ट कर रहे हैं. शो के एक सीजन को शाहरुख खान भी होस्ट कर चुके हैं, लेकिन उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जितना अमिताभ बच्चन को पसंद किया गया. तब से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन ही शो को होस्ट कर रहे हैं.