Today Breaking News

आज बनारस आएंगे अमित शाह, चुनावी मंत्रणा के साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में करेंगे दर्शन-पूजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह 28 दिसंबर को काशी प्रवास करेंगे। इस दौरान हरहुआ स्थित गोकुल धाम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी मंत्रणा करेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व बाबा काल भैरव मंदिर भी दर्शन-पूजन के लिए जा सकते हैं। रात सर्किट हाउस में विश्राम करंगे।

29 दिसंबर की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक ज्ञानपुर में जन विश्वास यात्रा से जुड़ी जनसभा को संबोधित करने के बाद वे काशी के लिए हैलीकाप्टर से रवाना होंगे। शाम करीब पांच बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन होगा। हरहुआ के गोकुल धाम पहुंचने के बाद एक घंटे का वक्त आरक्षित रखा गया है।

इसके बाद शाम छह से रात आठ बजे तक स्थानीय भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। प्रोटोकाल में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन का उल्लेख तो नहीं है लेकिन संगठन के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाना सुनिश्चित बताया जा रहा है। इसकी वजह भी है। धाम के नव्य व दिव्य स्वरूप के लोकार्पण बाद उनका बाबा दरबार में जाना नहीं हुआ है। यह पहला मौका है जब वे नव्य व भव्य लोकार्पित स्वरूप को नजदीक से देख सकेंगे।

आजाद रहो अपने विचारों से, बंधे रहो अपने संस्कारों से

हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि यूपी में फिल्म सिटी की मांग खुद मुख्यमंत्री से मिलकर की थी, जो पूरा होने जा रहा है। प्रदेश में प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे जाने का मौका मिलेगा। साथी बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। 

लोगों का आह्वान करते हुए कहा के आजाद रहो अपने विचारों से लेकिन बंधे रहो अपने संस्कारों से। इस दौरान उन्होंने मंच से उतर रहे खेसारी लाल की चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है इन्हें आ गई है। साथ ही दर्शकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह मुह बंद कर लें नहीं तो करोना की जांच हो जाएगी। 

सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा आज काशी विश्वनाथ के भव्यता को पूरा विश्व देख रहा है। विपक्षी इसे चुनाव मुद्दा कह रहे है। क्योंकि जैसी जिसकी करनी वैसे उसकी सोच। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इतनी योजनाएं हैं कि पूरे साल उद्घाटन होता रहता है। आने वाले दिनों में गोरखपुर में नाटक कुंभ होगा। जिसमें अट्ठारह सौ कलाकार हिस्सा लेंगे। वहीं नोएडा के जेवर में 10000 एकड़ जमीन ले लिया गया है। जब यहां फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी तो बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इस दौरान मधुर भंडारकर वह सतीश कौशिक आदि मौजूद थे।

'