Today Breaking News

क्‍या से क्‍या हो गए देखते-देखते! शालीन युवा नेता की छवि खो रहे हैं अखिलेश यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी के निशाने पर हैं। उनके एक बयान पर हंगामा मच गया है। यह विवाद‍ित टिप्‍पणी उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की है। पीएम मोदी के काशी दौरे पर उन्‍होंने तंज कसा है। जब सपा अध्‍यक्ष से इस पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्‍होंने बड़ी अटपटी बात कही। वह बोले कि अंतिम समय में काशी से अच्छी जगह कोई और नहीं है। ऐसे में प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए। अखिलेश क्‍या बोल गए इसका मतलब तो शायद उन्‍हें खुद नहीं समझ आया होगा। हालांकि, इसने बीजेपी को उन पर बरसने का मौका जरूर दे दिया।

यूपी में 2017 के चुनाव से पहले तक अखिलेश यादव की छवि बहुत शालीन नेता की रही है। सपा को वोट नहीं देने वाले लोग भी अखिलेश के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते थे। इसके पीछे वजह थीं। वह युवाओं को प्रेरित करते थे। उनकी बातें करते और उठाते थे। कम लेकिन धारदार तरीके से अपनी बात रखते थे। जो लोग देश में मजबूत विपक्ष देखना चाहते हैं, अखिलेश उन्‍हें उम्‍मीद देते थे। आज भी उनसे लोग गंभीर राजनीति की अपेक्षा करते हैं। क्‍या वह शालीन युवा नेता वाली छवि गंवा रहे हैं?

अखिलेश उन युवा नेताओं में हैं जिनकी योग्‍यता और शख्‍सियत पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है। सार्वजनिक जीवन में वह बड़ी सादगी से रहते हैं। बातचीत का लहजा भी उतना ही सॉफ्ट है। इसके कारण उनकी कड़वी बातें भी कड़वी नहीं लगतीं। यह बात उन्‍हें दूसरे नेताओं से अलग करती है।

अखिलेश ने राजस्थान के धौलपुर में मिलिट्री स्कूल में प्रारंभिक स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। फिर जेएसएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में सिविल एनवॉयरन्‍मेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। उन्‍होंने एनवॉयरन्‍मेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री सिडनी विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया) से प्राप्‍त की है। अख‍िलेश की बातों में भी ये चीजें झलकती हैं। वह टेक्‍नोलॉजी और नए ट्रेंड्स की बात करते हैं।

प्रोग्रेसिव सोच के ल‍िए जाने जाते थे

यह बात जगजाहिर है कि अखिलेश की अलग सोच के चलते ही उनकी पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल से किसी समय तकरार बहुत ज्‍यादा बढ़ गई थी। पहले मुलायम अखिलेश की मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना और लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना से काफी नाखुश थे। उन्‍होंने इसके लिए खुले मंचों पर अखिलेश सरकार की आलोचना की थी। हालांकि, बाद में मुलायम का नजरिया भी बदल गया था।

इसके बाद पारिवारिक कलह के बीच सपा 2017 के चुनावी मैदान में उतरी। उस समय तक बीजेपी का प्रदेश में डंका बजने लगा था। यह तय हो गया था कि बीजेपी ही चुनाव जीतने वाली है। हुआ भी वही। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई। योगी आदित्‍यनाथ मुख्‍यमंत्री बने। सपा सत्‍ता से बेदखल हो गई। इसके बाद से ही अखिलेश में भी बदलाव दिखने लगे। वह गैर-जरूरी और ऊटपटांग के भाषण देने के कारण सुर्खियों में आने लगे।

जब टोटी लेकर मीड‍िया के सामने पहुंच गए

चुनाव हारने के बाद अखिलेश को सरकारी आवास खाली करना पड़ा था। उनके कार्यकर्ताओं ने इस आवास में सरकारी पैसे से लगे सारे फर्नीचर, बिजली की फिटिंंग्‍स, बाथरूम की फिटिंग्स, टाइल्स इत्‍यादि उखाड़ लिए थे। इसका मकसद था कि कोई दूसरा इनका इस्‍तेमाल नहीं कर पाए। आवास में लगी नल की सभी टोटियां भी निकाल ली गई थीं। पानी बहता छोड़ दिया गया था।

बताया जाता है कि ये टोटियां इटली की किसी कंपनी की बनी थीं। ये काफी कीमती थीं। जब परिसंपत्ति विभाग ने इसकी जानकारी मीडिया को दी तो इस पर अखिलेश की किरकिरी हुई। वह मीडिया के सामने आए। त‍ब उनके हाथ में नल की टोंटी थी। इसके बारे में उन्होंने बताया कि ये टोटियां उन्होंने अपने पैसे से सरकारी आवास में लगवाई थीं। इसलिए उसे उखाड़ ले गए। इस पर उनकी खूब खिंचाई हुई।

फिर कोरोना वैक्‍सीन पर दिया बेतुका बयान

इसके बाद अखिलेश ने कोरोना वैक्‍सीन पर बेवजह का बयान दिया। इसके कारण वह सुर्खियों में आए। अखिलेश ने कहा था कि वह वैक्‍सीन नहीं लगवाएंगे क्‍योंकि उन्‍हें बीजेपी पर भरोसा नहीं है। उन्‍होंने कहा था, 'मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।" बाद में उन्‍होंने न केवल खुद वैक्‍सीन लगवाई बल्कि सभी से ऐसा करने की अपील भी की।

अब छेड़ा है नया बखेड़ा

एक बार फिर सपा अध्‍यक्ष ने गैर-जरूरी बयान दिया है। इसके बाद उन पर हर तरफ से निशाना साधा जा रहा है। दरअसल, हुआ यूं कि सैफई में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात के बाद अखिलेश से जब पीएम मोदी के वाराणसी में कार्यक्रम को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है, वो जगह रहने वाली है, आखिरी समय में वहीं काशी में रहा जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री को एक महीने के बजाय तीन महीने तक बनारस में रहना चाहिए।

इस बात का तुक समझ नहीं आया। वह मोदी पर निशाना साध रहे थे या काशीवासियों पर। उनके कहने का क्‍या मतलब था, क्‍या पीएम का आखिरी समय आ गया है? उनके बयान देते ही राजनीति गरम हो गई। उन पर तीखे हमले होने लगे। उनका बयान हर लिहाज से बेतुका, हल्‍का और बेवजह है।

देश को इस वक्‍त एक गंभीर और मजबूत विपक्ष की जरूरत है। मजबूत विपक्ष ही लोकतंत्र को मजबूती देता है। अखिलेश ऐसे नेता हैं जो इस मांग को पूरी करते हैं। उनसे गंभीर राजनीति की अपेक्षा रहती है। कम से कम उन्‍हें हल्‍केपन से जरूर दूर रहना चाहिए।

'