घोड़े पर सवार होकर अपनी शादी में पहुंची एयर होस्टेस, दूल्हे व बारातियों ने दिया ये रिएक्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना. बिहार के गया में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. गया में एयर होस्टेस दुल्हन सफेद घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के पास कार्यक्रम स्थल पहुंची. इस तरह शहर में पहली बार दुल्हन द्वारा बारात ले जाने को लेकर लोग चौंक गए. शहर के जिन इलाकों से होकर दुल्हन अनुष्का गुजरी पूरा शहर सड़कों पर बारात देखने को उमड़ पड़ा.
दुल्हन घोड़े पर दूल्हा कार में सवार होकर निकला
एयर होस्टेस दुल्हन देर शाम घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के यहां पहुंची. दुल्हन के परिवार वाले और अन्य सभी बारात के साथ पहुंचे. इस दौरान दूल्हे को लेकर दुल्हन चली, बारात के आगे दुल्हन घोड़े पर और बारत के बीच में कार में सवार होकर दूल्हा भी निकल पड़ा.
दुल्हन बोली कि सिर्फ दुल्हा नहीं हम भी ला सकते बारात
बारात को लेकर जाने को लेकर दुल्हन ने कहा कि सिर्फ लड़का ही बारात को लेकर क्यों जा सकता है. हम भी बारात लेकर जा सकते हैं. इसलिए हम घोड़े पर सवार होकर निकले. लड़का और लड़की में बराबर करने के लिए ऐसे कामों की जरूरत है.
दूल्हे से मांगी इजाजत बोला हां
दुल्हन अनुष्का ने बताया कि उसने इस काम के लिए अपने दूल्हे जीत मुखर्जी से अनुमति मांगी थी, उसने हां बोल दिया जिसके बाद बारात लेकर निकला. इसके लिए सबसे ज्यादा धन्यवाद अपने पति को दूंगी जिन्होंने मुझे इजाजत दी.
बता दें कि दुल्हन अपने काम के चलते कोलकाता रहती है. पति जीत मुखर्जी भी कोलकाता में रहकर अपना बिजनेस करता है. गया में लड़की की मां रहती है जो निजी स्कूल की टीचर है. इसके चलते बारात गया पहुंची और सारे कार्यक्रम यहां ही संपन्न हुए.