आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ने का फैसला कानून के विरुद्ध है - अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आधार कार्ड से वोटर कार्ड को जोड़ने का बीजेपी सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि यह कानून विरुद्ध और जल्दबाजी में लिया गया फैसला है।
जब सरकार आधार कार्ड को निवास प्रमाण पत्र नही मानती तो ऐसे में मतदाता कार्ड से जोड़ना गलत फैसला है। सुप्रीम कोर्ट ने भी आधार कार्ड पर कई सवाल उठाये हैं। लेकिन सबको नजर अंदाज करते हुए भाजपा सरकार ने इसे लोकसभा से अपने बहुमत के आधार पर पास करा दिया है जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। ये भी पढ़े: आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें, जानें यहाँ