मुख्तार अंसारी के 3 करीबियों पर होगी कार्रवाई, 4 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की अवैध संपत्ति से बेदखली का आदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ. माफिया और मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी गाजीपुर के गणेश दत्त मिश्रा, जनपद के ठेकेदार उमेश सिंह और महेंद्र सिंह पर कार्रवाई के आदेश तहसीलदार सदर ने दिए हैं। तीनों की चार करोड़ 58 लाख पचास हजार रुपये की अवैध घोषित संपत्ति से बेदखली का आदेश मंगलवार को जारी किया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, गाजीपुर के रौजा रजदेपुर निवासी गणेश दत्त मिश्रा ने मऊ के जहांगीराबाद मुहल्ले में राज्य की भूमि गाटा संख्या 447/1/2 रकबा 0.118 हेक्टेयर पर अतिक्रमण किया था। उसके विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
तहसीलदार सदर ने इसमें बेदखली का आदेश दिया है। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग चार करोड़ है। इस पर हुए अवैध कब्जे के संबंध में आठ लाख 61,400 रुपये क्षतिपूर्ति का भी आदेश दिया है। गणेश दत्त मऊ में आवासीय भूखंड से जुड़ा काम करता है।
इसके अलावा ठेकेदार उमेश सिंह पर भुजौटी में गाटा संख्या 1 रकबा 0.023 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। तहसीलदार सदर ने इस मामले में भी बेदखली का आदेश दिया है। जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। इस मामले में भी क्षतिपूर्ति के रूप में 7,82,200 रुपये वसूली का आदेश दिया है।
मऊ नगर के भीटी निवासी महेंद्र सिंह पर भीटी में गाटा संख्या 985 रकबा 0.002 हेक्टेयर भूमि पर करने का आरोप है। इस मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें भी बेदखली का आदेश जारी किया गया है। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 8.5 लाख है।
इस संबंध में दो लाख 68 हजार क्षतिपूर्ति वसूलने का भी आदेश दिया गया। डीएम अमित बंसल का कहना है कि विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी तीन लोगों के खिलाफ बेदखली का आदेश तहसीलदार न्यायालय से जारी हुआ है।