पशुपालक ध्यान दें! पशुओं को सड़कों पर बेसहारा छोड़ा या गलियों में बांधा तो होगी कार्रवाई, दर्ज होगा मुकदमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पशुपालक ध्यान दें, क्योंकि नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे पशुपालक जो अपने मवेशियों को सड़कों पर बेसहारा छोड़ देते हैं या फिर गलियों में बांध देते हैं, उनके खिलाफ नगर निगम शिकंजा कसने जा रहा है। उन पर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। यह निर्णय प्रयागराज नगर निगम की बैठक में लिया गया है।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
नगर निगम में पुनरीक्षित बजट को लेकर हुई बैठक में पार्षदों ने जेसीबी, रोबोट मशीनें न मिलने से वार्डों की सफाई प्रभावित होने, पशुपालकों द्वारा मवेशियों को सड़कों एवं गलियों में बांधने अथवा बेसहारा छोड़ देने, गोबर बहाने से नाले-नालियों के जाम होने, सड़कें-गलियां खराब होने, पार्कों की दशा जीर्ण-शीर्ण होने, रसूलाबाद घाट पर शवों के फिर से दफनाने, स्ट्रीट लाइटें खराब होने, घाटों की सफाई न होने समेत कई अन्य मुद्दे उठाए गए। नालों के जैविक विधि से शोधन पर सवाल खड़े किए गए। वहीं, पशुपालकों पर शिकंजा कसने और मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।
महापौर ने ऐसे पशुपालकों को नोटिस देने की बात कही
पार्षद रमेश मिश्रा ने गलियों में मवेशियों के बांधने से होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया। पशुधन अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि बेसहारा मवेशियों को पकड़कर कान्हा गोशाला भेजा जाता है। हालांकि, पुलिस का सहयोग न मिलने की बात कही। महापौर ने पहले पशुपालकों को नोटिस देने के निर्देश दिया। एक सप्ताह में मवेशियों को न हटाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा। पार्षद अजय यादव ने भूसा-चूनी-चोकर की उपलब्धता का मुद्दा उठाया तो हंगामा शुरू हो गया। नामित और चुने पार्षद के मसले पर भी विवाद हो गया। पार्षद आनंद घिल्डियाल ने नालों के पानी के जैविक विधि से शोधन की प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बहते पानी में बायोरेमिडिएशन संभव नहीं है।
पर्यावरण अभियंता ने किया यह दावा
पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा ने 60 नालों के पानी का जैविक विधि से शोधन के दावे किए। नमामि गंगे से घाटों की सफाई न होने के मसले पर दावा किया कि शासन द्वारा नामित एजेंसी द्वारा 23 घाटों की सफाई की जाती है। महापौर ने कहा कि ठीकेदार के लोग सफाई नहीं करते तो उनके खिलाफ रिपोर्ट क्यों नहीं लगाई जाती है। पार्कों में अतिक्रमण का भी मुद्दा उठा, जिसे हटवाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए गए।
बोले नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने कहा कि पार्कों के सुंदरीकरण के लिए टेंडर जल्द फाइनल होगा। पार्कों में माली और केयरटेकर भी रखे जाएंगे। वहीं, मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने जेसीबी, रोबोट और ग्रास कटिंग मशीन उपलब्ध कराने के लिए कहा। पार्षद अजय यादव, आकाश सोनकर, नीलम यादव, रुचि गुप्ता, ओपी द्विवेदी, कमलेश तिवारी आदि ने भी सवाल उठाए।
विद्युत शवदाह गृहों का निर्माण जल्द
शवों के दफनाने के मसले पर नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिए कि इसके लिए लोगों को जागरूक करें। पुलिस की मदद से इसे रोका जाए। कर्मचारियों की तैनाती के लिए भी कहा। अवगत कराया कि रेलवे से बात हो गई है। विद्युत शवदाह गृहों का निर्माण जल्द होगा।
जेएनएनयूआरएम की बची धनराशि से काम कराने की होगी मांग
जवाहर लाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत 13 करोड़, 91 लाख 31 हजार रुपये बचा है।महापौर ने शासन से अनुमति लेकर बची धनराशि से शहर के विकास का काम कराने के लिए नगर आयुक्त से कहा।
इन मुद्दों पर भी जवाब
-पार्षदों को पहले 300 भत्ता मिलता था। अब डेढ़ हजार कर दिया गया है। 51 पार्षदों को भत्ता मिल भी चुका।
-सेवानिवृत्त ड्राफ्टमैन अशोक श्रीवास्तव को संविदा पर रखने की प्रक्रिया जारी।
-इंदिरा गांधी समेत जिन हस्तियों की फोटो दीमक के कारण सदन से हटाई गई है। नया सदन हाल बनने पर उसमें अच्छे ढग़ से लगवाई जाएंगी।
-भगवान परशुराम की मूर्ति प्रधान डाकघर के समीप पार्क में लगाने के प्रस्ताव पर हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर निर्णय लेने के निर्देश।
-चौधरी चुन्नी लाल के नाम सड़क करने पर कमेटी लेगी निर्णय। टूटे-फूटे कल्वर्ट कराए जाएंगे ठीक।
-सभी चौराहों पर हाईमास्ट की मेंटिनेंस जियो कंपनी द्वारा कराने के निर्देश, क्योंकि कंपनी को दी गई है जिम्मेदारी।