इन एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान और साधारण बोगी की जगह लगाए जाएंगे एसी थर्ड श्रेणी के कोच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से बनकर चलने वाली 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से शयनयान और साधारण की जगह वातानुकूलित कोच (एसी थर्ड) लगाए जाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की रेक संरचना में बदलाव किया गया है।
बेहतर होगी यात्री सुविधा
जानकारों के अनुसार यात्रियों की बढ़ती मांग को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने शयनयान व साधारण की जगह एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्री सुविधाएं तो बेहतर होंगी ही, रेलवे की कमाई भी बढ़ेगी। एसी थर्ड के टिकटों की वेटिंग भी समाप्त हो जाएगी। आने वाले दिनों में अधिकतम 22 कोच वाली ट्रेनों में एसी थर्ड कोचों की संख्या सर्वाधिक होगी। शयनयान व साधारण की जगह एसी थर्ड कोच ही लगाए जाएंगे।
इन ट्रेनों में लगेंगे एसी थर्ड कोच
- 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 27 अप्रैल से शयनयान श्रेणी एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो।
- 15003/15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 अप्रैल से शयनयान श्रेणी एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो।
- 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक।
- 15017/15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक।
- 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक।
- 15067/15068 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 27 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के एक कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक।
- 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 25 अप्रैल से द्वितीय श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच।
- 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 29 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो।
- 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 27 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो।
- 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 28 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो।
- 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 25 अप्रैल से शयनयान श्रेणी के दो कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो।