Today Breaking News

Ghazipur News : समाधान दिवस में 84 मामले आए, महज 14 निस्तारित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सभी थाना पर शनिवार को थाना दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 84 प्रार्थना पत्र पड़े। 14 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। करंडा थाना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने लोगों को फरियाद सुनी। इसके साथ ही थाना का निरीक्षण करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

शनिवार को सदर कोतवाली में एक भी प्रार्थना पत्र नहीं पड़ा। जबकि करंडा में 1 और जंगीपुर में 2 प्रार्थना पत्र पड़ा। इसमें किसी का निस्तारण नहीं हुआ। खानपुर में 8 में से 1 निस्तारण हुआ। सैदपुर में 4, बहरियाबाद में 4, सादात में 2, नंदगंज में 3, शादियाबाद में 6 भुड़कुड़ा में 2, नोनहरा में 2, मुहम्मदाबाद में 7, करीमुद्दीनपुर 5, जमानियां में 5, सुहवल में 1 प्रार्थना पत्र पड़ा। 

इसमें किसी का निस्तारण नहीं हुआ। इसके आलावा कासमिबाद में 6 में 4, मरदह में 9 में 2, भांवरकोल में 2 में 1, बड़ेसर में 3 में 1, दिलदारनगर में 8 में 3, गहमर में 5 में 1 और रेवतीपुर में 1 प्रार्थना पत्र पड़ा, जिसका मौके पर निस्तारण किया गया। 

दुल्लहपुर, बिरनो और थाना नगसर हाल्ट पर एक भी प्रार्थना पत्र पड़ा नहीं पड़ा। करंडा थाना में पुलिस अधीक्षक लोगों की फरियाद सुनने के लिए मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने थाना का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय, मेस, बैरक तथा थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों तथा उसकी गुणवत्ता को चेक किया गया। इस दौरान संबंधितों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

'