Ghazipur News : जनसेवा केंद्र से दिनदहाड़े 80 हजार की लूट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गुलालसराय गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार 3 बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक से 80 हजार रुपए लूट लिए और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित अनिल कुमार ने 80 हजार रुपए लूट की तहरीर थाने में दी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
संचालक से रुपए निकालने के लिए बोला
बता दें कि बिरनो थाना क्षेत्र के गुलालसराय गांव में जनसेवा केंद्र संचालक अनिल कुमार अपने केंद्र पर थे। तभी अचानक बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश केंद्र पर पहुंचे। चालक बाइक पर ही बैठा गया, जबकि अन्य दो बदमाश केंद्र के अंदर घुसे। उसमें से एक बदमाश अपना एटीएम कार्ड निकालकर केंद्र संचालक को दिया और 25 हजार रुपए निकालने के लिए कहा।
जब केंद्र संचालक ने उनके खाते में रुपए न होने की बात कही तो दोनों बदमाश असलहा निकालकर दोनों तरफ से केंद्र संचालक की कनपटी पर लगा दिए और काउंटर में रखे 80 हजार रुपए लूट लिए। लूट के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर गुलालसराय गांव की तरफ भाग गए।
थाने में दी तहरीर
जनसेवा केंद्र संचालक अनिल कुमार ने बताया कि वह मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव के रहने वाले हैं। गुलालसराय गांव में पिछले एक वर्ष से जनसेवा केंद्र खोलकर उसका संचालन करते हैं। मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है।