Today Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षा समारोह में 65 छात्रों को स्वर्ण पदक और 96 को दी गई उपाधि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षा समारोह का आयोजन शुक्रवार को विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। इसमें 65 छात्रों को स्वर्ण पदक व 96 को उपाधि दी गई। 

इस दौरान कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्य अतिथि पद्मश्री जेएस राठौर, कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने अन्य उपस्थिति लोगों ने सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर विमान हादसे में सीडीएस बिपिन रावत सहित अन्य 13 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलाधिपति ने कहा कि शिक्षा का दान करें। इसके इसका विस्तार होगा।

मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो.जेएस राजपूत ने नई शिक्षा नीति के बारे में बताया। कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्या ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या अतिथियों के सामने प्रस्तुत की। स्वर्ण पदक व उपाधि धारक को सामाजिक कार्य के लिए प्रतिज्ञा दिलाई। 

इस दौरान कला संकाय में 64, विज्ञान संकाय के पीएचडी नौ व एक को डीएस, कृषि संकाय में दो, वाणिज्य संकाय में दो,शिक्षा संकाय में 13,विधि संकाय में पांच, इंजीनियरिंग में एक,स्नातक में 17 विधार्थी एवं स्नातकोत्तर में 47 विद्यार्थियों समेत 65 लोगों को स्वर्णपदक प्रदान किया गया। 

इस मौके पर डा.समर बहादुर सिंह,डा.विजय कुमार सिंह,राहुल सिंह, प्रो.मानस पांडेय,प्रो.बीबी तिवारी,प्रो.अशोक श्रीवास्तव,प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो.देवराज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.मनोज मिश्र ने किया।अंत में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने आभार प्रकट किया।

'