Today Breaking News

तीन पिकअप और एक ट्रक समेत 25 पशु बरामद - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेंद गांव के पास से पुलिस ने एक ट्रक व तीन पिकअप से लादकर ले जाये जा रहे 25 गोवंशों को बरामद किया है। वहीं मौके से सभी तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गये थे, जिसे पुलिस नहीं पकड़ सकी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर उनकी तलाश में जुटी है।

बुधवार की भोर में करीमुद्दीनपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर, एक ट्रक व तीन पिकअप से गोवंशों को लादकर बिहार ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने उनका पीछा किया, तो तस्कर महेंद गांव के पास ट्रक और पिकअप छोड़कर भाग निकले। 

पुलिस वाहन के पास पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि वाहनों में कुल 25 पशु थे। पुलिस ने वाहनों को थाना ले आयी और पशुओं को उतारकर सुरक्षित स्थानों पर भिजवा दिया। पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़ भाग निकले थे। गोवंश सहित वाहनों के बरामद करने के बाद पुलिस अज्ञात वाहन चालक व तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

 
 '