गंगा में पैर फिसलने से युवक डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बछलपुर पीपा पुल के पास मंगलवार को एक युवक गंगा में पानी भरते समय फिसल गया और गहराई में जाने से डूब गया। उसे डूबता देखकर आसपास जुटे लोगों ने पहले खुद ही प्रयास किया फिर पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक जाल डालकर युवक की तलाश जारी थी, वहीं परिजन भी घाट पर जुटे रहे।
मंगलवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर बाजार स्थित मछली बाजार मोहल्ले के निवासी मुजाहिद पुत्र बदरुद्दीन (20 वर्ष) दोपहर में घर से निकल कर बछलपुर गांव के पास स्थित गंगा नदी के किनारे पहुंचा। जहां नदी किनारे रखे पीपा पर चढ़कर गंगा नदी से पानी लेने लगा पानी ले रहा था, पुल का पीपा गीला होने के चलते उसका पैर फिसला और संतुलन बिगड़ गया। मुजाहिद नदी में गिर गया और गहरे पानी में चला गया। किनारे पर मौजूद लोगों ने आवाज लगाई और बचाने का प्रयास किया।
मौजूद कोई भी तैरना नहीं जानता था इसलिए तुरंत बचाने की कोशिश नाकाम रही। शाम तक युवक की तलाश में गोताखोर लगे रहे लेकिन पता नहीं चल सका। उधर, युवक के डूबने की खबर जैसे ही नगर के यूसुफपुर मछली बाजार में पहुंची तो परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। मोहल्ले वासियों के साथ काफी संख्या में लोग नदी किनारे पहुंचे। सीओ रवींद्र कुमार वर्मा ने भी मौके पर जाकर जानकारी ली। बताया कि पुलिस एवं गोताखोर डूबे हुए युवक की तलाश में जुटे हुए हैं लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।