भाजपा घोषणा पत्र के लिए आप भी इस WhatsApp नंबर या ईमेल पर भेज सकते हैं सुझाव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। एक दूसरे दल के नेताओं को अपने साथ जोड़ने के अलावा सभी पार्टियों में रणनीति तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है। प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में प्रदेश भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठित घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आयोजित की गई।
घोषणा पत्र के संबंध में अपने सुझाव देने के लिए इच्छुक कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप नंबर 8737032031 या ईमेल up.bjp.manifesto@gmail.com पर अपने सुझाव दे सकता है। इसके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित डा. पुष्कर मिश्रा के कार्यालय में भी अपने सुझाव दिए जा सकते हैं। समिति में राज्यसभा सांसद बृजलाल को उपाध्यक्ष व सांसद राजेश वर्मा, विजयपाल तोमर, रीता बहुगुणा जोशी, कांता कर्दम, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, सीमा द्विवेदी तथा पुष्कर मिश्रा को भी सदस्य नामित किया गया है। समिति की अगली बैठक 04 दिसंबर को होगी।
भाजपा ने चुनाव के लिए 22 क्लस्टर में बांटा यूपी
भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से पूरे प्रदेश को छह क्षेत्रों में बांट रखा है। मगर अब चुनावी नजरिए से इसे 22 क्लस्टरों में विभाजित कर दिया है। हर क्लस्टर में दो-तीन जिलों या तीन से चार लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है। अब हर क्लस्टर की बैठक में एक-एक सीट को लेकर चुनावी रणनीति का माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। यह सिलसिला 25 नवंबर तक चलेगा।
चुनावी तैयारी में जुटी भाजपा ने इन दिनों सरकार और संगठन के स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर सरकारी स्तर पर चुनावी आचार संहिता लगने से पहले तमाम योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रमों के जरिए माहौल बनाने का प्रयास हो रहा है। दूसरी ओर संगठन ने चौतरफा कार्यक्रमों की झड़ी लगाकर हर वर्ग को साधने की कोशिश की जा रही है। 12 नवंबर को काशी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंद कमरे में प्रदेश के चुनाव और संगठन से जुड़े प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं के अलावा 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को चुनावी व्यूह रचना के सूत्र समझाए थे। उसके बाद नवंबर के बाकी बचे दिनों और दिसंबर तक ताबड़तोड़ कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश को चुनावी दृष्टि से 22 हिस्सों में बांट दिया गया है ताकि हर सीट पर पूरा फोकस किया जा सके। इन बैठकों में चुनाव संचालन के सभी गुर बूथ स्तर तक की टीम के सदस्यों को दिए जाएंगे।
क्षेत्रवार बूथ सम्मेलन हो चुके हैं तय
इन अलग-अलग बैठकों में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा की मौजूदगी रहेगी। बूथ अध्यक्षों के क्षेत्रवार सम्मेलन की तिथियां तय हो चुकी हैं, जिन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करने वाले हैं। पार्टी ने अपने सभी मोर्चे चुनावी मोर्चेबंदी में लगा दिए हैं।
किसान मोर्चा चौपाल खत्म कर चुका है। मंगलवार से ट्रैक्टर रैलियों का सिलसिला मऊ से शुरू हो गया। युवा मोर्चा गोरखपुर से युवोत्थान कार्यक्रम की शुरुआत कर चुका है। महिला मोर्चा आधी आबादी को जोड़ने के लिए कमल शक्ति संवाद कर रहा है। वहीं ओबीसी और एसपी मोर्चा के जिम्मे सामाजिक सम्मेलनों के जरिए जातियों को साधने की मुहिम चल रही है। श्रम प्रकोष्ठ ने श्रमिक चौपालें शुरू कर दी हैं, जो हर जिले में 15 आयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है।