Today Breaking News

बनारस में पत्नी ने पति पर लगाया बलात्कार का आरोप, थाने में नहीं दर्ज हुआ FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के सुंदरपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने देवर के सहयोग से अपने पति पर दुष्‍कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार अपर पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) के आदेश के बाद भी लंका थाने की पुलिस ने उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया और इधर से उधर टरकाती रही। महिला ने फिर अधिकारियों से गुहार लगाई। इसके बाद चितईपुर थाने में तहरीर दी है। इस मामले में एसओ चितईपुर मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी। 

पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ मायके में रहती है जबकि उनके पति सिंधोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोप है कि 25 अक्टूबर की रात पति और देवर उनके घर पर आए और गेट खोल कर दोनों अंदर घुस आए। दोनों लोग जबर्दस्ती पहली मंजिल पर कमरे में ले गए। इस बीच जब महिला की छोटी बहन शोर मचाई तो उनका देवर उसे एक कमरे में खींच ले गया। इसके बाद उनका पति जबर्दस्ती दुष्कर्म के बाद धमकी देते हुए भाग गया। घटना के संबंध में उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया तो पुलिस आई और सुबह लंका थाने जाकर प्रार्थना पत्र देने की बात कह कर चली गई।

लंका थाने की पुलिस टरकाती रही, सुनवाई नहीं होने पर चितईपुर में दी तहरीर

महिला ने बताया कि लंका थाने पर तहरीर लेकर गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई और पुलिस ने टरका दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस आयुक्त के कार्यालय में गुहार लगाई। जहां अपर पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। इस पर उन्होंने लंका थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा। महिला फिर लंका थाने पहुंची जहां मुकदमा नहीं दर्ज किया गया और उन्हें चितईपुर थाने भेज दिया गया। महिला ने चितईपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी है लेकिन अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ।

इस संबंध में एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच का प्रकरण है। लंका थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज कर केस उसे चितईपुर थाने ट्रांसफर कर देना चाहिए था। उन्होंने मुकदमा क्यों नहीं किया इस संबंध में जांच की जाएगी।

'