Today Breaking News

Vivah Muhurat 2021: नवंबर में कब शुरू होगा शादियों का सीजन, जानें- जुलाई तक शुभ मुहूर्त के बारे में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देशभर में शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। 15 नवंबर से लेकर अगले महीने 13 दिसंबर तक कुल 12 दिन शुभ मुहूर्त है, ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में ही हजारों की संख्या में शादियां होने वाली हैं। नोएडा के मशहूर पुजारी आचार्य संजीव अग्निहोत्री का कहना है कि आगामी 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इसके बाद से स्वाभाविक रूप से शुभ विवाह का लग्न शुरू हो जाएगा। इसके बाद 19 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच कुल 12 दिन शादियों का शुभ मुहूर्त है। यह वो दिन है जब से शुभ मुहूर्त की शुरूआत हो जाती है।  नवंबर महीने में ही शादी के कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं, जबकि  दिसंबर  महीने में कुल 6 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। 

अधिकतकर समारोह स्थल बुक

शादियों के सीजन को लेकर बुकिंग की गति तेज है। ऐसे में ज्यादातर शादी समारोह स्थल अभी से बुक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शादियां टल गई थीं, ऐसे में नवंबर और दिसंबर में उनकी बुकिंग अभी से हो चुकी है। नवंबर-दिसंबर के लिए शादियों में 200 लोगों के आने की अनुमति मिली है। ऐसे में होटल व्यवसाय को भी मुनाफा होने के आसार हैं।

नवंबर में शुभ मुहूर्त

15 नवंबर 2021 (दिन सोमवार)

16 नवंबर 2021 (दिन मंगलवार)

20 नवंबर 2021 (दिन शनिवार)

21 नवंबर 2021 (दिन रविवार)

28 नवंबर 2021 (दिन रविवार)

29 नवंबर 2021 (दिन सोमवार)

30 नवंबर 2021 (दिन मंगलवार)

दिसंबर 2021 में विवाह मुहूर्त

1 दिसंबर 2021 (दिन बुधवार)

2 दिसंबर 2021 (दिन,बृहस्पतिवार)

6 दिसंबर 2021 (दिन सोमवार)

7 दिसंबर 2021 (दिन, मंगलवार)

11 दिसंबर 2021 (दिन शनिवार)

13 दिसंबर 2021 (दिन सोमवार)

जनवरी में शुभ मुहूर्त

14 जनवरी

20 जनवरी

27 जनवरी

28 जनवरी

फरवरी में शुभ मुहूर्त

6 फरवरी

11 फरवरी

18 फरवरी

21 फरवरी

25 फरवरी

27 फरवरी

मार्च में शुभ मुहूर्त

4 मार्च

9 मार्च 

अप्रैल में शुभ मुहूर्त

14 अप्रैल

17 अप्रैल

21 अप्रैल

22 अप्रैल

मई में शादी का शुभ मुहूर्त

11 मई

12 मई

18 मई

20 मई

25 मई 

जून में शुभ मुहूर्त

16 जून

10 जून

12 जून

15 जून

16 जून

जुलाई में शुभ मुहूर्त

3 जुलाई

6 जुलाई

8 जुलाई

10 जुलाई

11 जुलाई

14 जुलाई

'