मौसम समाचार : इस साल ज्यादा सताएगी सर्दी, कोहरा भी दोगुना गिरेगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सर्दी ने दस्तक दे दी है। तापमान दिन प्रतिदिन नीचे लुढ़क रहा है। इस बार मानसून के सीजन में झमाझम बारिश का असर सर्दी पर दिखेगा। मौसम विशेषज्ञों ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के लिए कई गणितीय मॉडलों का उपयोग किया जाता है। इन मॉडलों के प्रयोग के अनुसार इस बार सर्दी का सितम ज्यादा रहेगा। दिसंबर से लेकर फरवरी तक औसत अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री से एक डिग्री सेल्सियस कम होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं औसत न्यूनतम तापमान 10.35 डिग्री सेल्सियस से भी करीब एक डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है।
उन्होंने बताया कि दिसंबर से फरवरी तक सर्दी का पीक रहेगा। आमतौर पर इस तीन महीनों में 22 दिन कोहरे के रहते हैं। लेकिन इस बार संभावना है कि 40 से 45 दिन कोहरा गिर सकता है।
दृश्यता और नमी के आधार होता है कोहरा
उन्होंने बताया कि कोहरे का आकलन दृश्यता और हवा में नमी के आधार पर किया जाता है। जब सतह पर दृश्यता एक किलोमीटर से कम हो और हवा में नमी 75 फीसदी से अधिक हो तो इसे कोहरा कहा जाता है। यह तीन श्रेणी में होता है। दृश्यता जब 501 मीटर से 1000 मीटर हो तो हल्का कोहरा, 201 मीटर से 500 मीटर तक मध्यम कोहरा और 200 मीटर कम को घना कोहरा माना जाता है।