Today Breaking News

वोडाफोन आईडिया VI के रिचार्ज प्लान हुए महंगे, गुरुवार से लागू होंगी नई कीमतें, यहां देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. वोडाफोन आईडिया (Vi) Plan Price Hike: Airtel की तरफ से कल ही रिचार्ज प्लान की नई रेट लिस्ट पेश की गई थी। वही आज यानी 23 नवंबर 2021 को Vodafone-Idea (Vi) ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। कंपनी की तरफ से रिचार्ज प्लान की नई रेट लिस्ट जारी की गई है। जिसके मुताबकि Vi रिचार्ज प्लान की नई कीमतें 25 नवंबर से देशभर में लागू हो जाएंगी। जबकि Airtel प्लान की नई कीमतें 26 नवंबर से लागू हो रही हैं।

ये होगा Vi का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 

Vodafone-Idea के 79 रुपये वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए अब 99 रुपये देने होंगे। मतलब Vi का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 रुपये में आएगा। इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा मिलेगा। जबकि अनलिमिटेड वॉइस प्लान के लिए Vi यूजर्स को 149 रुपये की जगह 179 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300SMS और 2GB डेटा मिलेगा। 

डेली डेटा प्लान 

डेली 2GB प्लान के लिए यूजर्स को न्यूनतम 269 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जो पहले तक 219 रुपये में आता था। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान में डेली 1GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। वहीं डेली 1.5 डेटा के लिए सबसे कम 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जबकि डेली 2 GB डेटा का सस्ता रिचार्ज प्लान 359 रुपये में आएगा। ये भी पढ़े: रेलवे ने आज 200 से ज्‍यादा ट्रेनों को कैंसिल किया, चेक कर लें अपनी गाड़ी

सबसे महंगा वॉइस बंडल प्लान 

Vi का सबसे महंगा वॉइस प्लान 2399 रुपये की बजाय 2899 रुपये में आएगा। इस प्लान में करीब 500 रुपये का इजाफा किया गया है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली 100 SMS और डेली 1.5 GB डेटा प्लान के साथ आएगा। 

डेटा टॉपअप प्लान 

Vi का सबसे सस्ता डेटा प्लान 28 रुपये की जगह पर 58 रुपये में आएगा। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 3 GB डेटा मिलेगा। जबकि सबसे महंगा डेटा प्लान 351 की बजाय 418 रुपये में आएगा। इस प्लान में 100 GB अधिकतम डेा मिलेगा। इसकी वैधता 56 दिनों की होगी। ये भी पढ़े: एयरटेल ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, 501 रुपये तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान

'