Today Breaking News

ग्रीनपार्क में गुटखा खाते युवक का Video वायरल, यूजर ने लिखा- कानपुर को 'कमला' पसंद है

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. ग्रीनपार्क में चल रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच के बीच आज एक ऐसी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई जिसे देख कर हर कोई मजेदार प्रतिक्रिया दे रहा है। दरअसल, इस फोटो में मैच देखने आया एक दर्शक फाेन पर बात करते दिख रहा है, हालांकि उसके चेहरे की भाव-भंगिमा ही कुछ ऐसी है कि लाेग मजे लेते नहीं थक रहे। इस फोटो और इसकी वीडियो क्लिप को लेकर इंटरनेट मीडिया के तमाम मंचों पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। इसे लेकर कवि डा. कुमार विश्वास ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

ट्विटर पर केवी ने लिखी यह बात : वायरल फोटो को कवि कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने कानहीपुर में मैच अहै आज...लिख कुछ इमोजी आइकन से अपनी प्रतिक्रिया दी। केवी (कुमार विश्वास) के इस फाेटाे को शेयर करते ही लोग उसे तेजी से रीट्वीट कर रहे हैं और तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं। 


यूजर्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रिया: इस फोटो के वायरल होते ही लोग क्रिकेट फैन के पान-मसाला या गुटखा खाने का अंदाजा लगा रहे हैं। इसके साथ ही मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आइए जानते हैं इंटरनेट मीडिया यूजर्स की फनी कमेंट्स और कैप्शंस : 


 फेसबुक पर एक यूजर ने गुटखा उत्पाद की टैगलाइन को कोट करते हुए लिखा कि- कानपुर में आपका स्वागत है, बोलो जुबां केसरी

 अन्य यूजर ने कैप्शन में लिखा कि कानपुर है तो दिखना भी चाहिए, लेटेस्ट न्यूज ! #IndiaVsNewZealand 

 एक ने लिखा कि #IndiaVsNewZealand...........कानपुर टेस्ट

 एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि गुड्डू गुटखा साथ लेके आना, इधर महंगा बेच रहे। 

 वहीं दूसरे ने फोटो के कमेंट बाक्स में लिखा कि कुछ बात है कि हस्ती मिटी नहीं हमारी 

गुटखा ले जाने की नहीं थी अनुमति: भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट टेस्ट मैच देखने गुरुवार सुबह अपने सारा दिन के इंतजाम के साथ पहुंचे दर्शकों को मायूसी का सामना करना पड़ा। स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर ही सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी ली। उनके पास से सिगरेट-गुटखा, सिक्का, पानी की बोतल और बैग तक बाहर रखवा लिए गए। ऐसे में दूसरे शहरों से मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गेट पर सामान अंदर ले जाने के लिए मिन्नतें करते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

'