Today Breaking News

17 नवंबर से चलेगी वाराणसी-लखनऊ शटल सेवा, वरुणा एक्सप्रेस के बदले मिली नई ट्रेन की सौगात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. संपूर्ण बंदी में बेपटरी वरुणा एक्सप्रेस के बदले काशी वासियों को "सुपरफास्ट शटल सेवा" के रूप में नई ट्रेन की सौगात मिली है। वाराणसी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या - 20401/20402 का शुभारंभ 17 नवंबर को किया जाएगा। इस बाबत शनिवार की शाम रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। 

यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज़ 4.10 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। इस सुविधा के बहाल होने से दैनिक यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14, वातानुकुलित श्रेणी के एक और दो एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। इस ट्रेन में बुकिंग भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि वरुणा एक्सप्रेस के बदले प्रस्तावित इस ट्रेन को शारदीय नवरात्र से चलाने का प्लान था। लेकिन तकनीकी करणों से रेल प्रशासन बैकफुट पर आ गया।

समय सारिणी

गाड़ी संख्या- 20401 वाराणसी जंक्शन से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी। एक घंटे बाद जौनपुर सिटी पहुंचेगी। आंशिक ठहराव लेकर 7.58 बजे तक सुल्तानपुर आएगी। सुबह 8.40 बजे निहालगढ़ स्टेशन पर आगमन होगा। फिर 10.10 बजे तक लखनऊ पहुंचेगी।

वापसी में यह ट्रेन संख्या- 20402 शाम छह बजे लखनऊ से चलेगी। शाम 7.16 बजे निहालगढ़ आएगी। शाम 7.56 बजे सुल्तानपुर में आगमन होगा। रात्रि 8.55 बजे तक जौनपुर सिटी पहुंचेगी। इसके बाद रात्रि 10.20 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी।

'