Today Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, बोले- ये नए उप्र के निर्माण का एक्सप्रेस-वे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने पूर्वी यूपी के सुल्तानपुर में लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान में सवार होकर एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर उतरे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप का निर्माण किया गया है।आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ी सभी खबरें आप हमारे इस लाइव पेज पर पा सकेंगे।


ये भी एक सच्चाई थी कि यूपी जैसा विशाल प्रदेश, पहले एक दूसरे से काफी हद तक कटा हुआ था। अलग अलग हिस्सों में लोग जाते तो थे लेकिन एक दूसरे से कनेक्टिविटी ना होने की वजह से परेशान रहते थे। पूरब के लोगों के लिए लखनऊ पहुँचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था।- मोदी

पहले की सरकारों के लिए विकास वहीं तक सीमित होता था, जहां उनका परिवार था, उनका घर था। आज जहां जितना पश्चिम का सम्मान है, उतना ही पूर्वांचल के लिए प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आज खाई को पाट रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से अवध के साथ-साथ बिहार को भी लाभ होगा। 340 के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नही है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगा। इसकी विशेषता ये है कि ये लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांशा है, जहां विकास की बहुत बड़ी संभावना है।- मोदी

पहले यूपी में सड़कों पर राह नहीं होती थी राहजनी होती थी- मोदी

इस क्षेत्र का भाग्य बदलना शुरू हो गया है। कौन भूल सकता है कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में मेडिकल सुविधाओं की क्या सुविधा थी। यूपी में तो हालात ऐसे बना दिए गए थे कि यहां सड़कों पर राह नहीं होती थी राहजनी होती थी। अब राहजनी करने वाले जेल में हैं और अब गांव-गांव नयी राह, नयी सड़कें बन रही हैं।- मोदी

विकास में नहीं दिया अखिलेश यादव ने साथ, बगल में खड़े होने से भी डरते थे- मोदी

5 साल पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं। यूपी में जो सरकार थी उसने मेरा साथ नहीं दिया, इतना ही नहीं सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने पर भी उनको वोट बैंक खत्म होने का डर लगता था। मैं MP के रूप में आता था तो हवाई अड्डे पर स्वागत करके खो जाते थे। उनको शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं। योगी सरकार से पहले वाली सरकारों ने जिस तरह यूपी के साथ भेदभाव किया। मुझे पता था यूपी के लोग ऐसा करने वालों को यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मैं यूपी के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, उनकी टीम और यूपी के लोगों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।- नरेंद्र मोदी


  जिन लोगों को यूपी की क्षमताओं पर, यूपी के लोगों की क्षमताओं पर कोई संदेह है, वे आज ही सुल्तानपुर आकर उनकी काबिलियत का जायजा लें।जहां 3-4 साल पहले यह सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा था, वहां ऐसा आधुनिक एक्सप्रेसवे अब बन गया है। 3 साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन यहां विमान से उतरूंगा।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज इस पावन धरती को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है जिसकी आप सभी बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई: PM मोदी

'