Today Breaking News

यूपीटीईटी के अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान, कल होना है एग्जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपीटीईटी 2021 एग्जाम: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, यूपीटेट परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को होना है. यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट्स में कराई जाएगी. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

बता दें के यूपी टीईटी एग्जाम 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि दो शिफ्ट में होने वाले परीक्षा के लिए पहले शिफ्ट परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगा. जबकि दूसरी शिफ्ट के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. यूपी टीईटी परीक्षा के लिए इस बार करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इन जरूरी बातों का आवाश्यक रूप से ध्यान रखना चाहिए.

परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी और परीक्षक को मोबाइल और इलेक्ट्रानिक डिवाइस साथ ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

अभ्यर्थियों को प्रिंट आउट के साथ लेटेस्ट फोटो वाली आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी साथ रखनी होगी. इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

अभ्यर्थी को अपने साथ किसी सेमेस्टर की ओरिजनल मार्कशीट भी साथ रखनी होगी. ऐसा नहीं होने पर मार्कशीट की फोटो कॉपी की अटेस्टेड कॉपी साथ रखनी होगी.

परीक्षा के दरमियान प्रश्नपत्र में दिये गये सभी निर्देश भी उत्तर लिखने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें. ओएमआर शीट में जानकारी साफ शब्दों में भरनी होगी. जानकारी गलत होने पर आंसर-शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट की तीन प्रतियों मिलेंगी. इनमें से दो प्रतियां आपको परीक्षा के बाद निरीक्षक के पास जमा करनी होगी जबकि एक कॉपी अभ्यर्थी अपने साथ ले सकेगा.

 
 '