इस डेट को जारी होगा यूपीटेट का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड - UPTET 2021 Admit Card
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 28 दिसंबर 2021 को प्रस्तावित है. ऐसे में इस परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. पूर्व में जारी यूपीटेट नोटिफिकेशन के अनुसार टीईटी 2021 के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि यूपी टीईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2021 से 26 अक्टूबर 2021 तक चली थी. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET Exam 2021 ) प्राइमरी और जूनियर लेवल सरकारी शिक्षक बनने के लिए होती है. पात्रता परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक बनने के लिए और दूसरा कक्षा 6 से 8वीं तक शिक्षक बनने के लिए होता है. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा.
यूपीटेट का एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वबेसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए UPTET 2021Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.