Today Breaking News

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली 972 पदों की भर्ती, जानें योग्यता, आज से करें आवेदन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा आज, 23 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 04/2021-2022, 23/11/2021) के अनुसार, पशुपालन विभाग, राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं, आयुष विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभागों में घोषित रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।

आज से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों में भर्ती के लिए यूपीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज, 23 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 23 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। 

ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित 105 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। राज्य के ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 105 रुपये, एससी और एसटी के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है।

पदों से सम्बन्धित विवरण

  • फार्म प्रबंधक, पशुपालन विभाग- 1 पद
  • माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य), राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाएं – 6 पद
  • चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) – 962 पद
  • प्रवक्ता, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद
  • रीडर, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद
  • प्रवक्ता मोआलेजात, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद

जानें योग्यता

  • फार्म प्रबंधक, पशुपालन विभाग- कृषि में पीजी या यूजी के साथ 3 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।
  • माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य), राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाएं – माइक्रोबॉयोलॉजी में पीजी या समकक्ष योग्यता के साथ 3 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।
  • चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) – आयुर्वेद या यूनानी में डिग्री और कम से कम 6 माह का अनुभव। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।
  • प्रवक्ता, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – यूनानी में 5 वर्षीय डिग्री। आयु सीमा 25 से 40 वर्ष।
  • रीडर, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – यूनानी में 5 वर्षीय डिग्री और 7 वर्ष का अध्यापन अनुभव। आयु सीमा 28 से 45 वर्ष।
  • प्रवक्ता मोआलेजात, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – यूनानी में 5 वर्षीय डिग्री और 7 वर्ष का अध्यापन अनुभव। आयु सीमा 25 से 40 वर्ष।

'