Today Breaking News

UP Lekhpal Bharti 2021: लेखपाल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन? जानें यहां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Lekhpal Bharti 2021, UPSSSC Lekhpal 2021: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti 2021) का इंतजार कर कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC जल्द ही प्रदेश में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती (UPSSSC Lekhpal 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसके अलावा यूपीएसएसएससी मार्च 2022 तक पांच अलग विभागों में कुल 22794 पदों पर भर्ती करेगा.

गौरतलब है कि आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इन भर्तियों में उन्हें उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका मिलेगा जो 24 अगस्त को आयोजित UPSSSC PET 2021 परीक्षा में उपस्थित हुए थे. फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी या ऑनलाइन.

बता दें कि लेखपाल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी ऑफलाइन इस संबंध में अभी तक आयोग द्वारा कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पिछली भर्ती परीक्षाओं के ट्रेंड के आधार पर कहा जा सकता है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इससे पहले आयोग ने UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन भी ऑफलाइन ही किया था. इसलिए कहा जा सकता है कि परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही होगा.

 
 '