UP Lekhpal Bharti 2021: कब आएगा लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन? जाने लेटेस्ट अपडेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Lekhpal Bharti 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती के लिए उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि UPSSSC ने राजस्व लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसके लिए आयोग नवंबर में भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा था. हालांकि अभी तक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, ऐसे में नवंबर माह में परीक्षा का आयोजन होना संभव नहीं दिख रहा है.
इसके अलावा आयोग ने लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में पास होना अनिवार्य किया है. फिलहाल इसका नोटिफिकेशन कब तक जारी हो सकता है, इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
UP Lekhpal Recruitment 2021: कब आयेगा नोटिफिकेशन
बता दें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा इसे लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो UPSSSC उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर सकता है. इसके अलावा जानकारी यह भी है कि भर्ती के लिए परीक्षा जनवरी और फरवरी माह में आयोजित की जा सकती है. ऐसे में उम्मीदवारों को भर्ती संबंधी अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.