UP Lekhpal Bharti 2021: लेखपाल भर्ती पर संशय बरकरार, कब जारी हो सकती है अधिसूचना, जानें क्या हैं आसार?
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Lekhpal Bharti 2021: लेखपाल भर्ती की कयासबाजी तेज हो गई है। आए दिन मीडिया रिपोर्ट्स में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कई रिपोर्ट में दावा है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा नंवबर में होगी तो कुछ में कहा जा रहा है कि परीक्षा दिसंबर में होगी। इससे युवाओं के मन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
UP Lekhpal Bharti 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की राजस्व लेखपाल भर्ती अधिसूचना को लेकर लाखों युवा बाट जोह रहे हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद से ही लेखपाल भर्ती की कयासबाजी तेज हो गई है। आए दिन मीडिया रिपोर्ट्स में अलग- अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं। कई रिपोर्ट में दावा है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा नंवबर में होगी तो कुछ में कहा जा रहा है कि परीक्षा दिसंबर में होगी। इससे युवाओं के मन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
अगले साल चुनाव से कहीं लटक न जाए परीक्षा
बता दें कि अभी तक उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना यानी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, आशंका यह भी है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं, ऐसे में अगर आचार संहिता लागू होने से पहले अगर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई तो यह अगले साल के मध्य तक लटक जाएगी।
इसलिए कई रिपोर्ट में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में 2022 के चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है। इसके तहत परीक्षाएं पूर्व प्रस्तावित योजनानुसार नवंबर की जगह दिसंबर में भी करवाई जा सकती है।
अधिसूचना इसी माह आने की उम्मीद
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों का निष्कर्ष निकालें तो भी तो भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन सुधार, प्रवेश - पत्र और परीक्षा आयोजित करने संबंधी व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त समय नहीं है।
हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो नवंबर 2021 में अधिसूचना नोटिफिकेशन जारी करने के बाद, दिसंबर 2021 में करेक्शन विंडो और और प्रवेश - पत्र का काम निपटाया जा सकता है। इसके बाद परीक्षा का आयोजन जनवरी 2022 के अंत या फरवरी माह की शुरुआत में किया जा सकता है।
इस संबंध में अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर नजर बनाए रखें।