Today Breaking News

Ghazipur News : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छठ के मौके पर किशोर समेत दो डूबे, वृद्ध की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छठ के मौके पर बुधवार को किशोर सहित दो लोग डूब गए। मरदह थाना क्षेत्र के बरही गांव स्थित पोखरे में डूबने से गणेश पासी (65) की मौत हो गई जबकि टौंस नदी में डूबे करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोसलपुर निवासी सूरजभान सिंह (14) का पता नहीं चल सका। इससे दोनों परिवारों में कोहराम मचा रहा। छठ की खुशियां मातम में बदल गईं।

गौतम सिंह का इकलौता पुत्र सूरजभान नदी के किनारे गांव के साथियों के साथ छठ मइया की बेदी बनाने गया था। नदी में नहाते समय सूरजभान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना पर करीमुद्दीनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गाजीपुर व बलिया से करीब आधा दर्जन गोताखोर बुलाए गए, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चला। मां शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि काफी मन्नत के बाद गौतम सिंह को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई तभी से मां शीला देवी ने छठ मइया का पूजन शुरू किया था।

पोखरे में डूबने से गई गणेश की जान

मरदह थाना क्षेत्र के बरही गांव में स्थित पोखरे में डूबने से गांव निवासी गनेश पासी (65) की मौत हो गई। गनेश पासी रात में लघुशंका के लिए जाते वक्त पैर फिसलने से पोखरे में चले गए। सूचना पर पहुंची मरदह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गौरतलब है कि छठ पर्व पर प्रतिवर्ष नदी में डूबने से लोगों की मौत होती है। फिर भी बचाव की दिशा में कोई प्रयास नहीं होता।

'