Today Breaking News

Traffic Diversion in Varanasi : बनारस में VVIP दौरे को लेकर रूट प्लान, आम लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Traffic Diversion in Varanasi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर कुछ मार्गों पर ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी ने अपील की है कि 12 नवंबर को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक तथा 13 नवंबर की सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक वीवीआइपी आगमन व प्रस्थान के मद्देनजर आम लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, जिससे उन्हें यातायात संबंधी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

वीवीआइपी (VVIP) के लिए प्रस्तावित मुख्य मार्ग

- बाबतपुर एयरपोर्ट से टीएफसी बड़ा लालपुर तक वीवीआइपी मार्ग इस प्रकार होगा

1. हरहुआ फ्लाई ओवर की बायी ओर सर्विस लेन से होते हुए वाजिदपुर चौराहा। यहां दाहिने रिंगरोड होकर सीधे दानूपुर ओवर ब्रिज सर्विस लेन से दानूपुर अंडर पास (सिन्धौरा रोड अंडर पास) से दाहिने सीधे टीएफसी मेन गेट तक।

2. टीएफसी बड़ा लालपुर से श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर तक : टीएफ सी से दानूपुर सर्विसलेन से बाएं सीधे रिंगरोड होकर वाजिदपुर चौराहा। यहां से बायें सर्विस लेन तरना ओवर ब्रिज के उपर से होते हुए सीधे गिलट बाजार चौकी चौराहा। सदर तहसील के सामने से भोजूबीर तिराहा, सर्किट हाउस, गोलघर कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा से मकबूल आलम रोड, ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट चौराहा। यहां से सीधे तेलियाबाग तिराहा, जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर छत्ताद्वार तक।

3. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से अमेठी कोठी तक : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर छत्ताद्वार से चौक, बुलानाला, मैदागिन, कबीरचौरा से लहुराबीर चौराहा। लहुराबीर चौराहे से दाहिने जगतगंज, तेलियाबाग तिराहा से चौकाघाट लकड़मंडी से दाहिने यू टर्न लेकर कैण्ट - लहरतारा फ्लाई ओवर। लहरतारा चौराहा से बाएं मंडुवाडीह, ककरमत्ता ओवर ब्रिज के ऊपर से होकर भिखारीपुर तिराहा से बायें सुंदरपुर चौराहा से सीधे मालवीय चौराहा होते हुए अमेठी कोठी तक।

4. टीएफसी बड़ा लालपुर से अमेठी कोठी तक : टीएफसी से दानूपुर रिंगरोड होकर वाजिदपुर चौराहा से बाएं तरना ओवर ब्रिज के उपर से होते हुए सीधे गिलट बाजार चौकी, सदर तहसील, भोजूबीर, सर्किट हाउस से गोलघर कचहरी, पुलिस लाइन, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट से कैंट - लहरतारा फ्लाई ओवर से लहरतारा, मंडुवाडीह, ककरमत्ता, भिखारीपुर, सुंदरपुर, मालवीय चौराहा से अमेठी कोठी। इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित है।

पार्किंग व्यवस्था

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों के वाहनों की पार्किंग टीएफसी के आगे आर्किड इंग्लिश स्कूल, लमही रोड के बगल में स्थित खाली मैदान में निर्धारित की गई है।

'