मुंबई वापस लौटने वालों के लिए रेलवे ने दी सुविधा, चलेगी तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे ने दिवाली बाद मुंबई वापसी के लिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। 01235/01236 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल मुंबई से 9, 16 और 23 नवंबर और गोरखपुर से 11, 18 और 25 नवंबर को चलाई जाएगी।
दूसरी ओर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर से किशनगंज के लिए एक 09623/09624 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन दोनों ओर से एक-एक ट्रिप चलेगी।
सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में गोरखपुर से फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 4, थर्ड एसी के 12 कोचों के साथ ही पैंट्रीकार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके संचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। दूसरी ओर उन्होंने बताया कि दिवाली में उदयपुर घूमने गए लोगों को वापसी के लिए उदयपुर-किशनगंज स्पेशल में आसानी से आरक्षण मिल रहा है।
09623 उदयपुर सिटी-किशनगंज फेस्टिवल स्पेशल उदयपुर सिटी से सात नवंबर को शाम चार बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर दो बजे लखनऊ और 9 नवंबर की शाम 6:35 बजे किशनगंज पहुंचेगी। वापसी में 09624 किशनगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 11 नवंबर को किशनगंज से सुबह 5:20 बजे चलकर रात 2:25 बजे लखनऊ और अगली रात 1:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में टू एस के 11, थर्ड एसी के तीन और एक कंपोजिट एसी कोच लगेगा।