गोरखपुर-नौतनवा सहित तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें आज से चलेंगी, गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर भी चलाने की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर-नौतनवा सहित तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 22 नवंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे प्रशासन ने समय सारिणी जारी कर दी है। यह ट्रेनें अभी स्पेशल के रूप में ही चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस का किराया लगेगा। न्यूनतम 15 की जगह 30 रुपये किराया देने होंगे।
इन ट्रेनों का संचालन कोविड की दूसरी लहर से ही ठप था। गोरखपुर से पहले से ही नौ पैसेंजर ट्रेनें चल रही थीं। अब यह संख्या एक दर्जन हो जाएगी। पैसेंजर ट्रेनों के चलने से इस रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। यात्री इन ट्रेनों को चलाने की काफी दिनों से मांग कर रहे थे।
गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी मिलने की उम्मीद
जानकारों के अनुसार जल्द ही गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर ट्रेन को भी हरी झंडी मिल जाएगी। रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। रेलवे प्रशासन और बोर्ड स्तर पर मंथन शुरू हाे गया है। दरअसल, स्थिति सामान्य होने के साथ पैसेंजर ट्रेनों की मांग बढ़ने लगी है। गोरखपुर के काउंटरों से रोजाना दो की जगह चार हजार जनरल टिकट बुक होने लगे हैं। यात्रियाें की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर सहित सभी स्टेशनों पर बंद पड़ी आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों को भी चालू करने के लिए निर्देशित कर दिया हैा।
ट्रेनों की समय सारिणी
05469 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल 22 नवंबर से सुबह 06.10 बजे रवाना होकर 08.45 बजे नौतनवा पहुंचेगी।
05470 नौतनवा-नकहा जंगल स्पेशल 22 नवंबर से सुबह 09.40 बजे रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे नकहा पहुंचेगी।
05471 नकहा जंगल-नौतनवा स्पेशल 22 नवंबर से अपराह्न 02.30 बजे रवाना होकर शाम 04.50 बजे नौतनवा पहुंचेगी।
05472 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल 22 नवंबर से शाम 06.50 बजे रवाना होकर रात 09.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल 22 नवंबर से शाम 06.05 बजे रवाना होकर रात 10.37 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।
05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल 23 नवंबर से सुबह 05.40 बजे रवाना होकर 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।