Today Breaking News

यूपी टीईटी परीक्षा में इस बार मजिस्ट्रेट भी नहीं रख सकेंगे स्मार्टफोन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा कार्य से जुड़ने वाले केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को बिना स्मार्टफोन ड्यूटी करने का निर्देश जारी किया है। इस परीक्षा में पहली पाली में प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की संख्या 31947 है। 

इनके लिए कुल 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की संख्या 20634 है। इनके लिए कुल 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा को सुचारु ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हर संभव तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। अब तक जो परीक्षाएं होती रही हैं उसमें परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश हमेशा ही जारी किए जाते रहे हैं लेकिन यह पहला अवसर है कि जब परीक्षा ड्यूटी में तैनात रहने वाले केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भी स्मार्ट फोन लाने से रोक दिया गया है। 

माना जा रहा है कि शासन ने यह कदम इसलिए उठाया है कि परीक्षा की पवित्रता पर कोई भी सवाल नहीं खड़ा कर सके। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि अन्य प्रशासनिक अधिकारी केंद्रों के भ्रमण के दौरान स्मार्टफोन रख सकेंगे लेकिन परीक्षा के लिए बनाई गई व्यवस्था में केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को अपने पास स्मार्टफोन रखने से मना कर दिया गया है।

'