Today Breaking News

एक करोड़ रूपये में बिकेंगी ये घोड़ी, अपनी सुंदरता पर इतरा रहीं पंजाब की हंसिनी और रानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. लगभग 375 साल से लगते आ रहे बटेश्वर मेले में इस साल पंजाब के अमृत सिंह की घोड़ी हंसिनी व रानी की कीमत 80 लाख रुपये लग चुकी है, लेकिन वे एक करोड़ रुपये से कम नहीं लेने का मन बना चुके हैं। यही नहीं, आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपनी घोड़ी के बराबर घोड़ी निकालने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी कर दी है। मेले में आईं घोडि़यां अपने दम-खम और सुंदरता को लेकर इतरा रही हैं। घोड़े पालने के शौकीन भी दूर-दूर से बटेश्‍वर मेले में पहुंच रहे हैं।

पंजाब के अमृत सिंह की घोड़ियों रानी और हंसिनी की हरियाणा के घोड़ी व्यापारी कुंदन ने 80 लाख कीमत लगा दी है, लेकिन वे एक करोड़ से कम नहीं लेने की बात कर रहे हैं। आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव भी मेले में घोड़ी लेकर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि अगर मेरी घोड़ी के बराबर मेले में कोई घोड़ी निकाल दे तो वे उसे इनाम देंगे। स्थानीय घोड़ी व्यापारी ठाकुर राजेंद्र सिंह के पास एक दर्जन घोड़ी हैं। वे बताते हैं कि चार पीढ़ियों से उनके यहां घोड़ी पालने का शौक है। पंजाब के होशियार सिंह, नवल सिंह, उदयपुर के सब्बीर, जबलपुर के चंदन सिंह, जयपुर के ब्रहमदत्त आदि अपनी घोडिय़ों के साथ मेले में पहुंचे हैं।

खाती है बादाम और काजू भी

पंजाब के अमृत सिंह अपने साथ 10 घोड़ियां लाए थे, जिसमें से आठ घोड़ियां 10 लाख से नीचे में बिक चुकी हैं। हंसिनी और रानी ही बची हैं, जिनकी कीमत उन्होंने एक करोड़ लगाई है। अमृत सिंह ने बताया कि वे अपनी घोड़ियों को सुबह-शाम चार-चार लीटर दूध पिलाते हैं। चना और चोकर खिलाते हैं। जरूरत हो तो बादाम और काजू भी खिलाते हैं। दोनों घोड़ियों की ऊंचाई साढ़े पांच-पांच फीट है। दोनों घोड़ियां मारवाड़ी नस्ल की हैं। वे कहते हैं कि अगर दोनों घोड़ियों के एक करोड़ नहीं मिले तो पुष्कर मेले जाएंगे।

लाखों में बेची घोड़ियां

स्थानीय घोड़ी व्यापारी ठाकुर राजेंद्र सिंह ने इस साल अपनी सबसे महंगी घोड़ी काजल 27 लाख रुपये में बेची है। उसकी कीमत 25 लाख लगाई थी। इससे पहले तीन घोड़ियों को 11, पांच व साढ़े चार लाख रुपये में बेचा है। सभी घोड़ियां मारवाड़ी नस्ल की हैं। इससे पहले के सालों में उन्होंने सबसे महंगी घोड़ी 33 लाख रुपये में बेची थी।

'