Today Breaking News

सिपाही की दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना के पनसेरवा चट्टी पर स्थित घुरहू गुप्ता के किराना की गुमटी का ताला तोड़कर रविवार की रात चोरों ने दुकान में रखे एक बोरी चीनी, एक बोरी अरहर दाल, दो पेटी रिफाइन, दो हजार नकद समेत 50 हजार रुपये के लगभग सामनों को चुराकर फरार हो गये। 

लहुरापुर गांव निवासी घुरहू गुप्ता को गुमटी तोड़कर चोरी होने की सूचना सोमवार की सुबह हुई। घुरहू गुप्ता के पुत्र आशीष गुप्ता उत्तर प्रदेश पुलिस में गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ थाना पर तैनात हैं। इस समय छुट्टी पर घर आए सिपाही आशीष गुप्ता ने बताया कि इस दुकान में चौथी बार चोरी की घटना हुई है। घुरहू गुप्ता ने बताया चोरी की तहरीर मरदह थाना में दी गयी है।

 
 '