Today Breaking News

पीजी कालेज गाजीपुर के नवागत प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने संभाला कार्यभार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पीजी कॉलेज गाजीपुर (PG College Ghazipur) के नवागत प्राचार्य के तौर पर डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। प्रबंध समिति के प्रतिनिधि के तौर पर संयुक्त सचिव कृपाशंकर सिंह और सदस्य प्रबंध समिति शशिकांत राय ने नवागत प्राचार्य को शिक्षकों और कर्मचारियों की मौजूदगी में पदभार ग्रहण कराया। 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नवागत प्राचार्य डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।उनका प्रयास रहेगा कि महाविद्यालय शिक्षा जगत में रोल मॉडल के तौर पर उभरे।नई शिक्षा नीति के अनुसार  नई शोध परियोजनाओं को लाने का प्रयास किया जाएगा। 

इसके साथ ही  महाविद्यालय यूजीसी, आईसीएआर, आईसीएसएसआर, आई सीएचआर जैसी संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर शिक्षा शोध को बढ़ावा देने का काम करेगा। नैक की ग्रेडिंग को बेहतर करके ए श्रेणी की तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। अंत मे डा. पांडेय ने महाविद्यालय के संस्थापक सचिव स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद सिंह और वर्तमान सचिव अजीत कुमार सिंह के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए महाविद्यालय को नयी उचाईयों पर ले जाने के संकल्प को दोहराया।

इस मौक़े पर डा दिनेश कुमार सिंह चीफ प्रॉक्टर,डा एसडी सिंह परिहार,डा एसएन सिंह,डा रविशंकर सिंह, डा प्रतिमा सिंह,डा अरुण यादव, डा सुनील कुमार, डा योगेश, डा रामदुलारे, डा उषा भारती, डाक रागिनी अहिरवार,डा सुनील शाही, डा अंजनी कुमार गौतम, डा रविशेखर, डा आईआर पाठक, डा पीयूस कान्त सिंह, डा अवधेश सिंह, डा मयंक श्रीवास्तव, डा आबिद अंसारी, डा कृष्ण कुमार पटेल, अनिल पांडेय, संजय श्रीवास्तव, सिकंदर कुशवाहा, अरुण सिंह, आशिष सिंह,प्रदीप सिंह, अमितेश सिंह आदि  मौजूद रहें।

'