ददरी मेला में पशुओं के खेप उतरने से बढ़ी मेले की रौनक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. ददरी मेला के नंदी ग्राम पशु मेले में सोमवार को पशुओं के उतरने से मेले की रौनक दिखी। पशु मेला अब पूरी तरह सजधज कर तैयार है। नंदी ग्राम मेले में बैल, गाय व बछड़ों की कई खेप पहुंच गई है। नगर पालिका परिषद ने मेले में प्रकाश व पानी का सुविधा मुहैया करा दिया है।
मेले में बाहरी व्यापारियों के आने का क्रम अभी भी जारी है। उससे पहले पशु मेले में हर तरह के पशु आ रहे हैं। बैल, गाय, घोड़े आदि की बिक्री लगातार हो रही है। सबसे ज्यादा दुधारू गायों व भैंस के खरीदार मेले में पहुंच रहे हैं। मेले में आए एक से बढ़ कर एक घोड़े सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वहीं जर्सी बछियों को देखने के लिए भी लोगों का जुटान दिन भर हो रहा है।
अब तक नपा को मेले से करीब दो लाख की आमदनी
ददरी मेेेला के नंदीग्राम पशु मेला से नगरपालिका परिषद को पांच से सात नवंबर तक एक लाख एक आठ सौ रुपये की आमदनी हो चुकी है। इसमें बैल बाजार से 12750, घोड़ा बाजार से 88750 तथा अड्डी से तीन हजार रुपये पांच से सात नवंबर तक आमदनी हो चुकी है। आठ नवंबर को घोड़ा बाजार से 48750, बैल बाजार से 31 हजार साथ ही 19500 पंजीकरण शुल्क रूप कुल 99 हजार 250 रुपये की आमदनी हुई है। इसकी जानकारी कार्यालय अधीक्षक रवींद्र सिंह ने दी।