Today Breaking News

गाजीपुर जिले के 69 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपी टीईटी) 28 नवंबर को 69 केद्रों पर करायी जाएगी। केंद्रों की सूची बनाकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिलाधिकारी एमपी सिंह को भेज दी गयी है। परिषद की ओर से परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर पूरी तैयारी की जा रहीं है। 

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से दूरस्थ विधि से प्रशिक्षित डीएलएड अभ्यर्थी भी हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद परीक्षा में शामिल होंगे। यूपी टीईटी की परीक्षा को सीसीटीवी की निगरानी में कराने को लेकर मंथन चल रहा है। इस संबंध में शासन का निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

गाजीपुर जनपद में यूपी बोर्ड व प्रारंभिक योग्यता परीक्षा(पीईटी) सीसीटीवी की निगरानी में करायी गयी थी। अब जिला प्रशासन शिक्षक पात्रता परीक्षा को भी इसी तरह से कराए जाने की योजना तैयार करने में जुटी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कराई जाने वाली इस परीक्षा में प्राथमिक और उच्च स्तर के लिए परीक्षा अलग-अलग कराई जाएगी। 

इसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा पहली पाली में सुबह से 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली में जूनियर माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक निर्धारित की गयी है। टीईटी परीक्षा को सफलतापूर्वक कराने को लेकर कर्मचारी तैयारी में जुटे है। डीआईओएस डा. ओपी राय ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर 69 केंद्र की सूची बनाकर भेज दी गयी है। परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच करने के लिए टीम गठित की गयी है।

'