कानपुर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, एयरपोर्ट से होटल तक रहा सुरक्षा का सख्त पहरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. 25 नवंबर से होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के लिए सोमवार दोपहर को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें विशेष विमान से चकेरी एयरपोर्ट पर उतरीं। जहां पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैनात की गई तीन सैनिटाइज बसों के जरिए खिलाड़ियों को होटल लैंडमार्क तक पहुंचाया गया।
बायो बबल घेरे के बीच विमान से उतरे खिलाड़ियों ने बिना किसी को स्पर्श किए सीधे बस में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड टीम के लोकल मैनेजर अश्विनी कोहली और भारतीय टीम के लोकल मैनेजर आलोक गुप्ता ने दूर से ही जरूरी दिशा निर्देश देकर खिलाड़ियों से समन्वय बनाया। सत पुलिस पहरे के बीच टीम बस के जरिए होटल जिस मार्ग से गई वहां पर पहले से ही ट्रैफिक को खाली करा लिया गया था।
होटल पहुंचने पर प्रबंधन द्वारा दूर से ही आरती कर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। हालांकि स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए होटल के बाहर काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एकत्र रहे परंतु उन्हें निराशा मिली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वे न्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने बताया कि भारतीय टीम के 11 सदस्य पहले ही शहर में आकर क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं आ जाए कोच और अन्य टीम के सदस्यों के साथ में बायो बबल घेरे में शामिल हो जाएंगे जिसके बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 23 और 24 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित होने वाले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी।
अभ्यास के दौरान भी खिलाड़ियों के समीप किसी को नहीं जाने दिया जाएगा चार चरणों में खिलाड़ियों के लिए बायोबॉल सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जिसका मैच के अंतिम दिन तक सख्ती से पालन कराया जाएगा।