संक्षेप में जानें कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाले मुकाबले की तैयारियों का ताजा अपडेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. आज से होगी प्रतिदिन वाले टिकटों की बिक्री, सीजन टिकट फुल- पांच वर्ष बाद होने वाले टेस्ट मैच को लेकर भी शहरवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पांच दिवसीय टेस्ट मैच के लिए पांचों दिन वाले टिकटों की बिक्री लगभग फुल हो गई। वहीं, मंगलवार से सीजन टिकटों का बेचा जाना शुरू किया जाएगा।
अब तक 1920 टिकट बेचे जा चुके है। सोमवार को ग्रीनपार्क के टिकट काउंटर पर क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे। 25 नवंबर से शुरू होने टेस्ट मैच के लिए अब कम दाम वाले टिकटों की मारामारी शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वेन्यू डायेरक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि 1920 टिकट बिक चुके हैं। ग्रीनपार्क में काउंटर खुलने के बाद से क्रिकेट प्रेमियों उत्साह आए दिन देखने को मिल रहा है।
न्यू प्लेयर्स पवेलियन के सामने के रूम गिरा गए
ग्रीनपार्क स्टेडियम में आवास विकास ने रविवार देर रात न्यू प्लेयर्स पवेलियन के बाहर बने रूम पर बुलडोजर चलाया। उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने बताया कि यह रूम निर्माण कंपनी ने पवेलियन बनाने के समय बनाए गए थे। जिसका प्रयोग रेस्ट रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। मैच के दौरान न्यू प्लेयर्स की बिङ्क्षल्डग में खिलाडिय़ों व वीवीआईपी मेहमानों को बैठना है। जिसके लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था के चलते यह प्रशासन के निर्देशानुसार आवास-विकास ने इन्हें गिरवाया है।
आज आ सकते हैं बीसीसीआई के उपाध्यक्ष
ग्रीनपार्क स्टेडियम में पांच वर्ष बाद होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियों को परखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारियों को परख सकते हैं। वे स्टेडियम की तैयारी व मैदान का मुआयना करने के बाद यूपीसीए के पदाधिकारियों संग बैठक कर सकते हैं। बैठक में बीसीसीआइ उपाध्यक्ष मैच में आने वाले अतिथियों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।