लालू परिवार के 'हम आपके हैं कौन' पोस्टर ने पटना में किया बवाल, तेज प्रताप दे रहे ज्ञान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना. पटना की सड़कों पर लगे राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार को दिखाते 'हम आपके हैं कौन' पोस्टर ने बिहार का सियासी माहौल गर्म कर दिया है। इस पोस्टर पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। शहर के डाकबंगला चौराहा और आयकर चौराहे पर लगाए गए इस पोस्टर में लालू यादव के साथ ही उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की भी तस्वीरें लगी हैं। इस पोस्टर में तेजस्वी को नकली अर्जुन और अहंकारी बताया गया है। लालू परिवार का झगड़ा पोस्टरों के जरिए पहले भी नजर आता रहा है। इस बार एक खास बात यह है कि पोस्टर लगाने वाले का पता नहीं चल रहा है।
बिहार विधानसभा उप चुनाव के संदर्भ में है पोस्टर का विषय
इस पोस्टर पर लालू, उनके दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ ही मतदाताओं की भी तस्वीर लगी है। पोस्टर में तेजस्वी कहते दिख रहे हैं- हमको तो मछली दिख ही नहीं रही है है वासुदेव। उनकी तस्वीर को अर्जुन का रूप दिया गया है। वे जल में मछली के प्रतिबिंब को ढूंढते नजर आ रहे हैं। बगल में कृष्ण के रूप में खड़े उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव कह रहे हैं- अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ। लालू इसमें मूकदर्शक के रूप में दिखाए गए हैं वहीं वोटर कह रहे हैं- आप हमारे हैं कौन?
लालू परिवार में पोस्टर बनते रहे हैं विवाद की वजह
लालू परिवार में विवाद की बड़ी वजह पोस्टर भी बनते रहे हैं। राजद के पोस्टरों में सामान्य तौर पर तेज प्रताप यादव को जगह नहीं मिलती तो तेज प्रताप के समर्थकों की ओर से लगाए गए पोस्टरों में तेजस्वी यादव को बाहर कर दिया जाता है। इस बार पोस्टर लगाने वाले ने अपना नाम प्रकाशित नहीं कराया है। बहरहाल इस पोस्टर पर भाजपा और जदयू के नेता खूब मजे ले रहे हैं।