बबीता जी से कई गुना ज्यादा सैलरी पाते हैं 'तारक मेहता' के जेठालाल, जानें बाकियों की फीस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारत में सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है. पिछले 13 सालों से इस शो के सितारे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. हालांकि इस बीच कई कलाकार आते-जाते रहे हैं कुछ का इस बीच निधन भी हो गया लेकिन ये टीवी शो लगातार दर्शकों का प्यार पाता रहा है. लेकिन क्या आपको बता है कि इस शो के हर कलाकार को कितनी फीस मिलती है. चलिए जानते हैं?
इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल को हर एपिसोड के लिए तकरीबन 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है. वह इस शो के सबसे अधिक फीस पाने वाले कलाकार हैं.
ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन पर भी काफी पॉपुलर रहने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को हर एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस मिलती है.
शो में जेठालाल के पिता चंपक लाल की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट को कथित तौर पर प्रति एपिसोड 70,000-80,000 रुपये मिलते हैं.
शो के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक एक्टर शैलेश लोढ़ा को मेकर्स एक फीस के लिए 1 लाख रुपये फीस मिलती है. वह इस शो के लीड कलाकारों में गिने जाते हैं.