Today Breaking News

BREAKING News : सपा नेता सुभाष पासी आज भाजपा में होंगे शामिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से सुभाष पासी 2012 और 2019 का चुनाव जीते हैं। सूत्रों की माने तो अमित शाह की पहल पर यह जॉइनिंग हो रही है। 

गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है जहां से 1996 के बाद से बीजेपी का कमल कभी नहीं खिला. पिछले चार चुनावों की बात करें तो दो-दो बार सपा-बसपा के प्रत्याशी की जीत हुई है. 1996 में बीजेपी के टिकट पर महेंद्र नाथ बीजेपी के टिकट पर जीते थे. इसके बाद 2002 और 2007 में बसपा के कैलाश नाथ सिंह और दीनानाथ पांडेय की जीत हुई थी. 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में सपा के टिकट पर सुभाष पासी ने जीत दर्जकर विधानसभा पहुंचे. अब उनके बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी को उम्मीद है कि वे इस बार सैदपुर सीट अपनी झोली में डालने में कामयाब रहेगी. 

जातिगत समीकरण हमेशा रहा हावी अगर सैदपुर विधानसभा के चुनावी नतीजे की बात करें तो यहां जातिगत समीकरण हमेशा से ही हावी रहे हैं. यहां दलित और यादव वोटर चुनाव की हार-जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 55 हजार 181 है. दलित वोटरों की संख्या 75 हजार और यादव वोटरों की संख्या 70 हजार है. मुस्लिम 26 हजार, कुशवाहा 22 हजार, बिंद 11 हजार, चौहान 12 हजार, राजभर 33 हजार और ब्राह्मण मतदाता 17 हजार हैं.

'