शहीद धीरेंद्र यादव की श्रद्धाजंलि सभा 12 नवंबर को - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कुपवाड़ा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन लेवल कम होने से फौजी जवान धीरेन्द्र यादव का निधन हो गया था। सेना द्वारा उसे शहीद का दर्जा प्राप्त हुआ था। उनकी श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक गांव घटारों में 12 नवंबर को मनाई जाएगी। यह जानकारी अखिल भारतीय शहीद सेवा सम्मान समिति अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद धीरेंद्र यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनपद के साथ ही पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से लोग घटारों बुढ़ानपुर उपस्थित होकर माटी के लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मृतक सेना जवान के चाचा व आर्मी जवान वकील सिंह यादव ने बताया कि हवलदार धीरेंद्र यादव की त्रयोदशी 12 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से मनाई जाएगी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
गौरतलब हो कि भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत घटारों गांव निवासी हवलदार धीरेंद्र यादव पुत्र जगदेव यादव वर्ष 2005 में आर्मी ईएनटी कोर में भर्ती हुए थे। जो फिलहाल कुपवाड़ा सेक्टर में मेडिकल कोर में ड्यूटी रत थे। जवान धीरेन्द्र यादव का 29 अक्टूबर को अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा था। सूचना पर तत्काल उन्हें कुपवाड़ा स्थित आर्मी हॉस्पिटल लाया गया, जहां उपचार के दौरान निधन हो गया था। सेना द्वारा उन्हें शहीद का दर्जा प्राप्त था।