Today Breaking News

जौनपुर में मनरेगा में 7 लाख का घोटाला, बीडीओ ने दर्ज कराया FIR

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले के महराजगंज ब्लाक के मया व मीरापुर गांव में मनरेगा से खेत समतलीकरण व मेड़बंदी के नाम पर लगभग सात लाख रुपये के घोटाले के मामले में सात लोगों के खिलाफ महराजगंज व सुजानगंज थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें वर्तमान व पूर्व प्रधान से लेकर सचिव, तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक भी शामिल हैं। कार्य में गड़बड़ी की शिकायत लगभग आठ माह पूर्व की गई थी। कई चरणों में चली जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर बीडीओ शशिकेश सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दोनों गांव में गेहूं की फसल लहलहाने के बाद भी सभी ने फर्जीवाड़ा कर खेत समतीकरण व मेड़बंदी के नाम पर लगभग सात लाख रुपये निकाल लिए। इसकी शिकायत वीडियो फुटेज के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी समेत शासन तक की गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए निर्देशित किया। 

जांच उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी की। कई चरणों में हुई जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर मया गांव के वर्तमान प्रधान, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक व सचिव के अलावा मीरापुर गांव के पूर्व प्रधान, रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बोले अधिकारी...

जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद संबंधित के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपितों ने मेड़बंदी व खेत समतलीकरण के नाम पर सरकारी धन का गबन किया है।-शशिकेश सिंह, बीडीओ, महराजगंज।

'