Today Breaking News

सपना चौधरी का एक हाथ नहीं झेल पाया टिंकू, Video देखकर आएगी हंसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी शादी के बाद जैसे लाइमलाइट से दूर ही हो गई हैं. अब वह ना तो स्टेज पर डांस परफॉर्म करती नजर आती हैं और ना ही फिल्मों या टीवी शोज में उनकी मौजूदगी होती है. फैमिली बढ़ाने के बाद से तो उन्होंने लाइमलाइट में रहना बिलकुल ही बंद कर दिया है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैंस के टच में बनी रहती हैं.


अमेरिका से मिलने आया दोस्त

सपना चौधरी आए दिन फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस ने अपना एक ताजा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैंस का परिचय अपने एक पुराने दोस्त से करवाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस इस वीडियो में लोअर टीशर्ट पहनकर एक शख्स के बगल में खड़ी हैं और बता रही हैं कि ये उनका दोस्त टिंकू है.

सपना का एक हाथ नहीं झेल पाया टिंकू

वीडियो में सपना चौधरी ने बताया, 'तो दोस्तों ये है अपना दोस्त टिंकू. और ये अमेरिका से आया है लड़का.' लेकिन फैंस का टिंकू से परिचय करवाते हुए सपना चौधरी उसके सीने पर हाथ मार देती हैं लेकिन उनका हल्का सा हाथ भी ये लड़का झेल नहीं पाता है और पीछे सोफा पर जाकर बिखर जाता है. सपना बेचारी चुपचाप वहां से निकल जाती हैं.

लाइमलाइट से गायब हो गईं सपना

एक्ट्रेस का ये फनी वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा, 'ऐसी और मजेदार रील्स के लिए मुझे फॉलो कीजिए.' बता दें कि सपना चौधरी को रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी.

 
 '