Today Breaking News

Ghazipur News : नाराज संविदा कर्मियों ने बजाया ताली-थाली; आगे विभाग की समस्त सेवाओं को करेंगे बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मांगों के अनदेखी किए जाने से नाराज एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को ताली और थाली बजाकर अपना विरोध जताया। चेतावनी दिया कि मागें पूरी होने तक विभिन्न तरीकों से हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र शेखर सिंह ने कहा कि विभिन्न को लेकर 10,11 व 12 नवंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का भावन दिया गया था। बावजूद इसके मांगों की अनदेखी की गई। 

इससे निराश और आक्रोशित संविदा कर्मियों द्वारा बीते 25 नवंबर को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध करने के उपरांत भी लंबित मांगों का निस्तारण ना होने पर शनिवार को पूरे जिले में ताली और थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया गया। 

कहा कि यदि इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन के आगे की कड़ी में 29 नवंबर को बड़ी संख्या में मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव करने के साथ ही 30 नवंबर से प्रदेश के समस्त जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विभाग की समस्त प्रकार की सेवाओं को बंद किया जाना जाएगा।

'